कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने की बात कहने पर हुई कहासुनी में एक लड़के ने दो भाइयों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। शोरशराबा होने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक शीशपाल अपने दो भाइयों दीपक और विजय के साथ रघुवीर नगर में रहता है। वह पेशे से ई-रिक्शा चालक है। कोरोना बीमारी से बचाव के लिए शीशपाल शनिवार रात अपने भाइयों के साथ मिलकर गली को बंद कर रहा था। इसी दौरान गली में रहने वाला एक लड़का बिना मास्क पहने वहां आया।
मास्क पहनने की बात कहने पर लड़के के साथ शीशपाल की कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर लड़का घर गया और वहां से चाकू लेकर आया। लड़के ने दीपक के पैर पर चाकू से हमला दिया जबकि बचाव में आए विजय के हाथ में भी चाकू लग गया।
नोडल अधिकारी से मारपीट
लॉकडाउन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भोजन वितरण का काम देख रहे एक नोडल अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ज्योति नगर इलाके में नोडल ऑफिसर ने सिविल डिफेंस के छह वॉलंटियर्स से एक साथ खड़े होने का कारण पूछा था। इस बात पर आरोपी भड़क गए और उन्होंने पीड़ित एमके अग्रवाल के साथ मारपीट कर दी।
पीड़ित ने मामले की शिकायत दिल्ली प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से की। इसके बाद डीएम ने ज्योति नगर थाना पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करने के आदेश दिए। फिलहाल आरोपी फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक, एमके अग्रवाल दिल्ली सरकार के डिस्ट्रिक्ट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी में सहायक इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। लॉकडाउन के दौरान फिलहाल उनकी ड्यूटी उत्तर पूर्व जिला प्रशासन की ओर से खाना बंटवाने में नोडल अधिकारी के रूप में लगी हुई है। आरोप है कि 9 अप्रैल की रात वह लोनी गोलचक्कर होते हुए अपने घर लौट रहे थे।
इस बीच रास्ते में उन्होंने सिविल डिफेंस के 6 वॉलिंटियर्स को फ्लाईओवर के नीचे खड़े हुए देखा तो उनके एक साथ खड़े होने का कारण पूछ लिया। इस बात पर आरोपियों ने नोडल अधिकारी की जमकर पिटाई कर दी और फरार हो गए। पीड़ित को जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया।