मैनपुरी जनपद के भोगांव तहसील में चोर रजिस्ट्री ऑफिस का ताला तोड़कर वहां रखी तिजोरी उठाकर ले गए। तिजोरी में सरकारी निबंधन शुल्क की एक लाख 53 हजार 280 रुपए की फीस रखी हुई थी। घटना की जानकारी सोमवार सुबह हो सकी।
सूचना पर एसडीएम सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन, इंस्पेक्टर पहुप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी गयी है।
भोगांव में चोरों ने सर्राफ की दुकान को निशाना बनाया था। मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम छाछा निवासी बृज किशोर राठौर पुत्र ओम प्रकाश की जीटी रोड पर ग्रामीण बैंक के सामने ओम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।
बीती रात चोरों ने दुकान का शटर काटकर उसमे रखा 10 ग्राम सोना, 10 किलो चांदी और पांच हजार की नगदी पार कर दी। चोरी की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन, प्रभारी निरीक्षक ने जांच पड़ताल की। पुलिस कप्तान ने बाजार में एक स्वर्णकार संजय वर्मा की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी जांच की।