कांग्रेस पार्टी ने अपनी राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में उम्रदराज, कद्दावर और अपने वरिष्ठ नेता मोतीलाल बोरा का टिकट काट दिया है। मध्यप्रदेश से दिग्विजय सिंह को तो महाराष्ट्र से राजीव सातव को टिकट दिया है। महासचिव केसी वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल, भरत सिंह सोलंकी भी टिकट पाने में सफल रहे, लेकिन उम्मीदवारों में ब्रह्मण चेहरा नदारद है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी पहले से साइड लाइन चल रहे हैं। राजीव शुक्ला को भी सफलता नहीं मिल पाई। करुणा शुक्ला का भी नाम केवल चर्चाओं तक सीमित रहा। वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को भी राज्यसभा टिकट नहीं मिल पाया। करुणा शुक्ला को छोड़ दें तो उपरोक्त सभी नेता कभी कांग्रेस पार्टी के मुख्य रणनीतिकारों में गिने जाते थे। पार्टी ने हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा पर भरोसा जताया है। राजस्थान से नीरज दांगी को मैदान में उतारा है। वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी छत्तीसगढ़ से, शहजादा झारखंड से एक उम्मीदवार बनने में सफल रहे।
कांग्रेस ने काटा मोतीलाल बोरा का नाम, किसी ब्राह्मण चेहरे को टिकट नहीं