दक्षिण दिल्ली के सभी मंदिर हुए बंद

दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी, कालकाजी, सरिता विहार, जसोला, कैलाश कॉलोनी, ईस्ट आफ कैलाश और ग्रेटर कैलाश के सभी मंदिरों को आम भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान मंदिरों में केवल सेवादारों को प्रवेश दिया जा रहा है। इन मंदिरों में दान में मिली रकम का इस्तेमाल लोगों के लिए खाना मुहैया कराने में किया जा रहा है। 

यह धार्मिक स्थल हुए पूरी तरह खाली
दिल्ली के मशहूर धार्मिक स्थलों में अक्षरधाम मंदिर, बिरला मंदिर, छतरपुर मंदिर, बहाई टेंपल, लोटस टेंपल, इस्कॉन टेंपल और हनुमान मंदिर प्रमुख हैं। इन्हें लॉकडाउन के चलते भक्तों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।